बादशाहो ने 100 करोड़ कमाई सिर्फ चार दिन में किया हे
अजय देवगन देवगन सहित सितारों के भीड़ से भरी फिल्म बादशाहो के घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर पहले सोमवार को कलेक्शन आधे गिर गए लेकिन चार दिनों में फिल्म ने 50 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है।बादशाहो मूवी ट्रेलर नीचे देखिए :-मिलन लुथरिया डायरेक्टेड बादशाहो ने अपनी रिलीज़ के चौथे दिन छह करोड़ 82 लाख रूपये का कलेक्शन किया है। ये फिगर न सिर्फ रविवार के हुई 15 करोड़ 10 लाख की कमाई से आधी से भी कम है बल्कि पहले दिन की 12 करोड़ 60 लाख रूपये की कमाई के लगभग आधी हो गई हो गई है। घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर फिल्म ने अब चार दिन में कुल 50 करोड़ 12 लाख रूपये का नेट इंडिया कलेक्शन हासिल कर लिया है.
Comments
Post a Comment