बड़े नोटों से मिलेगा छुटकारा क्योंकि आ रहा है 200 रु का नोट करारा
नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद खुले पैसों को लेकर हो रही दिक्कत से सरकार देश की आम जनता को जल्द ही छुटकारा देने वाली है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया जल्द ही दो सौ रुपए का नया नोट जारी करेगा। सरकार ने इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी है।
कहा जा रहा है कि अभी तक 200 रुपए के 50 करोड़ नोट छापे जा चुके हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि 200 रुपए के नोट लाने का उद्देश्य बिना टैक्स दिए कैश रखने वाले लोगों पर शिकंजा कसना और कालेधन को रोकना है। इन नोटों की ब्लैक मार्केटिंग न हो इसके लिए आरबीआई पूरी तरह से तैयार है।
बता दें कि 100 रुपए और 500 रुपए के बीच का कोई नोट अभी तक उपलब्ध नहीं है इसलिए आरबीआई का मानना है कि 200 रुपए का नोट काफी उपयोगी होगा और इससे नोटों की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जा सकेगी, साथ ही खुले पैसों को लेकर हो रही दिक्कत से लोगों को छुटकारा मिलेगा।
आरबीआई सितंबर की शुरुआत में ये नोट ला सकता है। ऐसा पहली बार होगा कि 200 रुपए का नोट आएगा। आपको बता दें कि आरबीआई इससे पहले 50 रु के नए नोट लाने का एलान कर चुका है।
Comments
Post a Comment