Jio Phone

JIO Phone बुक करने से पहले जानें फीचर्स और खास बातें





इंडियन टेलीकॉम इंडस्ट्री में आते ही भूचाल मचा देने वाले रिलायंस जियो के बहुचर्चित फोन की बुकिंग गुरुवार से शुरू होने वाली है। इससे पहले रिलायंस ने फोन से जुड़़ा ब्राउस्चर शेयर किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस ब्राउचर के जरिए फोन से जुड़ी और भी जानकारियां लीक हुई हैं। इसके मुताबिक फोन में 4जीबी की इंटरनल स्टोरेज मेमोरी दी गई है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक एक्सपैंड किया जा सकता है।

इसके अलावा फोन में 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा के साथ फ्रंट वीजीए कैमरा भी लगाया गया है। इसके जरिए फोन से वीडियो कॉलिंग भी किया जा सकेगा। रिपोर्ट की मानें तो फोन में दिए गए जियो टीवी एप के जरिए यूजर्स 15 भाषाओं में 400 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल्स भी देख पाएंगे। यूजर्स के लिए फोन में और भी चौंकाने वाले फीचर्स दिए गए हैं जिसमें फोन में दिया गया म्युजिक लाइब्रेरी शामिल है। इस म्युजिक लाइब्रेरी के जरिए यूजर्स 20 भाषाओं में 1 करोड़ से भी ज्यादा गानों को एक्सेस कर पाएंगे।

सिनेमा प्रेमी लोगों के लिए भी फोन में जियो सिनेमा एप की सुविधा दी गई है जिसके जरिए उपभोक्ता 10 से अधिक भाषाओं में 6000 मूवीज और 60,000 से ज्यादा म्युजिक वीडियो का मजा ले पाएंगे। इतना ही नहीं फोन में 153 रुपये प्रति महीने के रिचार्ज पर अनलिमिटेड कॉल, डाटा और टेक्सट मैसेज की भी सुविधा देने की तैयारी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लीक हुए डॉक्यूमेंट के आधार पर छपी खबर के मुताबिक फोन में गूगल मैप जैसे एप के इस्तेमाल की भी सुविधा दी जाएगी। इसके अलावा फोन में यूट्यूब सहित फेसबुक और क्रोम जैसे एप की भी सुविधा दी जाएगी।

Comments