L.V.Revanth won Indian Idol 7 title

विशाखापट्टनम के एलवी रेवंत बने इंडियन आइडल-7 के विजेता.
सुरों के सबसे बड़े मंच इंडियन आइडल 7 को अपना नया आइडल मिल चुका है। सुरों की इस रेस में विशाखापट्टनम के एलवी रेवंत सबसे आगे निकल गए। जजों के चहते एलवी रेवंत अब पूरे देश के दिल पर छा गए हैं। पिछले कई हफ्तों की मेहनत रंग लाई और आखिरकार एलवी रेवंत को बिग बी के हाथों से ट्रॉफी मिली।



इस दौरान जज संगीतकार अनु मलिक, गायक सोनू निगम व कोरियोग्रॉफर फराह खान के साथ भी तीनों प्रतिभागी डांस का तड़का लगाएंगे। वहीं सुनील ग्रोवर अपने चर्चित किरदार डॉ. मशहूर गुलाटी बन भी दर्शकों का खूब मनोरंजन करेंगे।
‘इंडियन आइडल-9 का फिनाले शो लाइव होगा, जिसके लिए वोटिंग लाइन खुली हुई हैं। ‘इंडियन आइडल चाहे तीनों में से कोई भी प्रतियोगी बने, मगर इतना तय है कि आने वाले समय में तीनों गायकों के लिए ही मुंबई में बॉलीवुड फिल्मों में प्ले-बैक सिंगर के तौर पर गायन के रास्ते खुल गए हैं। तीनों गायक ही अपने आप में अपने प्रशंसकों के लिए ‘इंडियन आइडल बन चुके हैं।

Comments