Jio's New DHAN DHANA DHAN Offer in Hindi

जियो का धमाका, पेश किया धन धना धन ऑफर


रिलायंस जियो ट्राई के निर्देश के बाद सरप्राइज ऑफर बंद करने के बाद अपना नया ऑफर लेकर आई है। 'धन धना धन' नाम के इस ऑफर में यूजर्स तो हर रोज 1 जीबी से लेकर 2 जीबी तक 4जी डाटा मिलेगा। इस प्लान की कीमत 309 रुपए होगी। इसमें प्राइम मेंबर को 84 दिनों तक रोज 1 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलेगा। नॉन प्राइम मेंबर को इस ऑफर के लिए 349 रुपए देना होंगे। नई सिम लेने वालों को इस प्लान के लिए 408 रुपए चुकाना पड़ेंगे।

2 जीबी के लिए चुकाना होंगे 509 रुपए : हर दिन 2 जीबी 4जी डाटा प्लान के लिए प्राइम मेंबर को 509 रुपए चुकाना होगा। इसकी भी वैलिडिटी 84 दिनों की होगी। इस प्लान के लिए नॉन प्राइम मेंबर को 549 रुपए देने होंगे, जबकि नए ग्राहकों को यह प्लान 608 रुपए मिलेगा। इसमें उन्हें प्राइम मेंबरशिप भी मिलेगी।

Comments