Google new app YouTube Go

गूगल का आया नया एप youtube go, स्लो कनेक्शन में भी चलेगा वीडियो

 यू-ट्यूब का इस्तेमाल करीब करीब सभी करते हैं। यह काम की चीज के साथ-साथ एंटरटेनमेंट का भी बड़ा जरिया है, लेकिन इसका असली मजा आप तभी ले सकते हैं जब इंटरनेट की स्पीड अच्छी हो। स्लो कनेक्शन में तो बफरिंग बोर करता है। यूजर्स की इस परेशानी को दूर करने के लिए गूगल भारत में नया ऐप लाया है।
'यूट्यूब गो ऐप की मदद से उपभोक्ता खराब इंटरनेट कवरेज में भी यूट्यूब वीडियो देख सकेंगे। कपंनी ने यूट्यूब गो का बीटा संस्करण पिछले साल सितंबर में पेश किया था। कंपनी के मुताबिक यूट्यूब गो का बीटा संस्करण अब भारत में भी उपलब्ध है। इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इसके अनुसार भारत से मिले सुझाव और राय के आधार पर ही उसने यूट्यूब-गो को डिजाइन किया है और बनाया है। इसमें विडियो शेयर करने की सुविधा भी होगी।

Comments