About Taj Mahal, ताज महल

                                 ताज महल भारत के सबसे खूबसूरत स्मारक  और  दुनिया के आस्चर्य प्रदेशे में से एक है। मुगल बादशाह शाहजहां ने अपनी पत्नी मुमताज की प्रेम की याद में बनवाया था । इसलिए ताजमहल को प्रेम का प्रतीक कहलाते है ।






                          ताज महल का निर्माण सन् 1631 ई॰ में उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध नगर आगरा  में यमुना नदी के दाएं किनारे पर हुआ । सफेद संगमरमर राजपूताने की खानों से आया । इसे बनवाने में 20 वर्ष लगे और बीस हजार मजदूरों ने काम किया । मुंमताज़ महल के कारण ही इसका नाम ताज महल प्रसिध्द हुवा । मुमताज़ और शाहजहाँ दोनोंकी कब्र ताज महल में बनाई  गयी । इसप्रकार  मुमताज़ महल और शाह जहाँ मरकर बी इस महल में एक साथ है । ताज महल गिनती संसार की सुन्दर व् शानदार इमारतो में की जाती है । शर्त पूर्णिमा के रत में ताज महल बहुत बव्य दिखता है । दूर आसमान में जब चांदिनी बिखेरता चाँद जब ताज महल के ऊपर से गुजरता है तो मानो संगमरमरी पत्थर की बाछे खिल जाती है ।  इन्ही कारणों से ही ताज महल भारतीय और विदेशियो के आकर्षण का केन्द्र हुवा है ।   

Comments