ताज महल भारत के सबसे खूबसूरत स्मारक और दुनिया के आस्चर्य प्रदेशे में से एक है। मुगल बादशाह शाहजहां ने अपनी पत्नी मुमताज की प्रेम की याद में बनवाया था । इसलिए ताजमहल को प्रेम का प्रतीक कहलाते है ।
ताज महल का निर्माण सन् 1631 ई॰ में उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध नगर आगरा में यमुना नदी के दाएं किनारे पर हुआ । सफेद संगमरमर राजपूताने की खानों से आया । इसे बनवाने में 20 वर्ष लगे और बीस हजार मजदूरों ने काम किया । मुंमताज़ महल के कारण ही इसका नाम ताज महल प्रसिध्द हुवा । मुमताज़ और शाहजहाँ दोनोंकी कब्र ताज महल में बनाई गयी । इसप्रकार मुमताज़ महल और शाह जहाँ मरकर बी इस महल में एक साथ है । ताज महल गिनती संसार की सुन्दर व् शानदार इमारतो में की जाती है । शर्त पूर्णिमा के रत में ताज महल बहुत बव्य दिखता है । दूर आसमान में जब चांदिनी बिखेरता चाँद जब ताज महल के ऊपर से गुजरता है तो मानो संगमरमरी पत्थर की बाछे खिल जाती है । इन्ही कारणों से ही ताज महल भारतीय और विदेशियो के आकर्षण का केन्द्र हुवा है ।
Comments
Post a Comment